समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पेड़ से सहिजन का फल तोड़ रहे युवक की हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर परिवार के लोग भागते हुए वहां पहुंचे। उसे अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पेड़ से फल तोड़ते समय हादसा
जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना क्षेत्र के भगवती नगर के पीतांबर (30) गुरुवार सुबह सड़क किनारे लगे पेड़ पर चढ़कर सहिजन का फल तोड़ रहे थे। बताया जाता है कि तभी ऊपर से निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर उन्हें करंट लग गया। करंट से वह बुरी तरह से झुलस गए। किसी तरह आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें तार से अलग किया।
ये भी पढ़ें: हादसों का बुधवार, बाइक सवार 3 युवकों की मौत-महिला कानपुर रेफर
इसके बाद परिवार के लोग जीवित होने की संभावना में अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई राम प्रकाश का कहना है कि वह तीन भाइयों में बड़े थे। घर में 16 अप्रैल को मृतक की बहन की शादी की तैयारी चल रही थी। परिवार में पत्नी और एक बेटी छोड़ गए हैं।
बांदा में रेप आरोपी आशीष अग्रवाल ने भी कोर्ट में किया समर्पण, पुलिस की फिर किरकिरी