Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: कार अड़ाकर रुकवाई दुकानदार की बाइक, फिर मार दी गोली

बांदा: कार अड़ाकर दुकानदार की बाइक रुकवाई, फिर मार दी गोली, एक गिरफ्तार-दूसरा फरार in Banda Shopkeeper's bike stopped by blocking it with car

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक दुकानदार को आपसी खुन्नस में गोली मार दी गई। हमलावर कार पर सवार थे। वहीं जिस युवक को गोली मारी गई, वह बाइक पर था। बताते हैं आरोपियों ने बाइक रुकवाकर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद फरार हो गए। गोली लगने के बाद खून से लतपत युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

दूसरा आरोपी अबतक फरार

सीओ अंबुजा त्रिवेदी का कहना है कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दूसरा फरार है। घटना नरैनी की है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के सियार पाखा गुढ़ाकला गांव निवासी ऋषभ द्विवेदी (22) की कालिंजर मार्ग में साड़ी की दुकान है। रविवार दोपहर वह

Banda: पुलिस से बोला कातिल-बहुत दिनों से थी मौके की तलाश..होली पर बहन की जान लेने वाला गिरफ्तार

मां केतकी देवी का इलाज कराकर घर छोड़कर लौट रहे थे। तभी कालिंजर मार्ग पर पीछे से आए कार सवार सिंकू त्रिपाठी निवासी गंगापुरवा (नरैनी) ने कार आगे अड़ाकर बाइक रुकवा ली। बताते हैं कि उसने कार में साथ चलने को कहा। मना करने पर तमंचे से गोली मार दी। गोली लगने से घायल होकर ऋषभ घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।

घटना से इलाके में सनसनी फैली

आरोपी वहां से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। वहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। कोतवाली निरीक्षक राम मोहन राय का कहना है कि दो आरोपियों के खिलाफ तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरी की तलाश जारी है।

Holi_2025: रंग-गुलाल और मस्ती: यूपी में खूब धूमधाम से मनी होली