Tuesday, November 4सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा की चर्चित मरौली खदान में चालक की ट्रक से कुचलकर मौत

Banda accident

समरनीति न्यूज, बांदा: चर्चित मरौली खदान फिर चर्चा में है। खदान पर एक चालक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, कानपुर के रसूलपुर उमरा गांव के अजमेर अली (30) ट्रक चलाते थे। वह ट्रक लेकर मरौली खदान पर बालू लेने आए थे।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मंगलवार रात खदान में खलासी ट्रक को बैक कर रहा था, जबकि चालक अजमेर उसे साइड बता रहे थे। तभी ट्रक अजमेर के ऊपर चढ़ गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना से खदान पर हड़कंप मच गया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक चला रहे खलासी शिवम को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक के एक बेटा और एक बेटी है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: बांदा में बोर्ड परीक्षा दे रहे इंटर के छात्र ने की सुसाइड, परिजनों ने कही यह बात.. 

ये भी पढ़ें: उरई: नशे में बोर्ड एग्जाम में ड्यूटी कर रहे थे स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पहुंची और सस्पेंड