समरनीति न्यूज, बांदा: बीती रात एक अनियंत्रित कार नहर में पलट गई। इससे कार सवार युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि कार सवार युवक कामतानाथ भगवान के दर्शन के लिए चित्रकूट जा रहा था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कामतानाथ दर्शन को जा रहे थे चित्रकूट
जानकारी के अनुसार रायबरेली के सेवनपुर खेरु गांव के रहने वाले दिलीप गुप्ता (45) पुत्र राधेश्याम गुप्ता होटल संचालक थे। वह अपनी निजी कार से चित्रकूट कामदगिरि के दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कोर्रम गांव के पास अचानक उनकी कार
UP: भाजपा विधायक ने किया पाप, महिला से सामूहिक दुष्कर्म-करोड़ों की जमीन भी हड़पी, मुकदमा
अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार पास में नहर में जा पलटी। बताते हैं कि कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए
भेजा। जेब से मिले कागजों और मोबाइल नंबर के आधार पर पहचान कर परिजनों को सूचना दी। मृतक के भतीजे अतुल का कहना है कि उनके चाचा अपने पीछे पत्नी रानी और दो बेटे छोड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें: बांदा: ऑनर किलिंग थी 20 साल की लड़की की मौत, शादीशुदा 3 बच्चों के पिता से प्रेम संबंध बने कारण