

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में पुलिस चौकी के पास मिली 20 वर्षीय युवती की मौत का पुलिस ने खुलासा किया है। यह युवती के भाइयों और मामा द्वारा की गई ऑनर किलिंग है। युवती के संबंध बबेरू में रहने वाले शादीशुदा 3 बच्चों के पिता से हो गए थे। परिजनों के समझाने पर भी युवती मान नहीं रही थी।
सगे भाई ने मौसेरे भाई और मामा के साथ किया कत्ल
बबेरू क्षेत्र की रहने वाली यह युवती उक्त शादीशुदा प्रेमी से संबंध खत्म करने को तैयार नहीं थी। परिवार के लोग विरोध में थे। पुलिस का कहना है कि इसलिए उसके सगे भाई ने मौसेरे भाई और मामा के साथ मिलकर युवती को मौत के घाट
बांदा ब्रेकिंग: अतर्रा चुंगी पर बड़ा हादसा, बाइक सवार महिला, युवक की मौत, एक घायल
उतार दिया। शादीशुदा प्रेमी बबेरू में रहता है, जबकि युवती पास के गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने मृतका के मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेजा जा रहा है। वहीं फरार सगे भाई और मामा की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
मौसेरा भाई गिरफ्तार, दो फरार की तलाश
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी ने स्वीकार किया है कि उन लोगों ने बीती 18 दिसंबर को गला दबाकर युवती की हत्या की। फिर उसके शव को लाकर मुरवल के पास
गड़रा नदी पुल के नीचे फेंक दिया था। पकड़े गए युवक की पहचान कौशांबी के महेवाघाट थाना क्षेत्र के अधांव निवासी शिव प्रताप सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है।
पुलिस ने 3 दिन में कर दिया खुलासा
वहीं बांदा के मर्का थाना क्षेत्र के बजहापुरवा मजरा मऊ निवासी उदयभान सिंह उर्फ प्रदीप समेत अन्य की तलाश की जा रही है। एएसपी शिवराज ने बताया कि बबेरू पुलिस ने तीन दिन में घटना का सफल खुलासा करते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो लोगों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: बांदा ब्रेकिंग: अतर्रा चुंगी पर बड़ा हादसा, बाइक सवार महिला, युवक की मौत, एक घायल
