समरनीति न्यूज, बांदा: सड़क पर खड़ी कार को हटाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी तक चल गईं। 3 सगे भाइयों समेत 6 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहां सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
बहू की विदाई के समय की घटना
जानकारी के अनुसार मटौध थाना क्षेत्र के चिलेहटा गांव के बाबूपाल (35) सोमवार सुबह खेतों की ओर जा रहे थे। बताते हैं कि पहले से घात लगाए बैठे विपक्षियों ने उन्हें घेरकर पीटना शुरू कर दिया।
बांदा: हादसे में साले के बाद जीजा ने भी तोड़ा दम, परिवार में कोहराम
सभी ने लाठी-डंडों से पीटा। चीख-पुकार सुनकर बाबूपाल के बड़े भाई नत्थू और रामदेव व भतीजे राजबहादुर, महेश्वरीदीन बचाने के लिए दौड़े। उनपर भी हमला कर दिया। दूसरे पक्ष से त्रिवेणी गांव के कमलेश भी घायल हुआ है। बताते हैं कि सभी को
जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बाबूपाल ने बताया कि पांच दिन पहले वह परिवार में बहू विदा कराकर लाए थे। कार सड़क पर खड़ी थी। कमलेश ट्रैक्टर लेकर निकल रहा था। कार हटाने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी खुन्नस में आज घेरकर उनपर हमला किया गया।
ये भी पढ़ें: Kanpur : हमीरपुर डिपो की बस और ट्रक की भीषण टक्कर, दो की मौत-पांच यात्री गंभीर घायल