Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : सेंट मैरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कालूकुआं चौराहे पर किया नुक्कड़ नाटक

Students of St. Mary's School performed street play in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: सेंट मैरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कालूकुआ चौराहे पर नुक्कड़ नाटक किया। इसका उद्देश्य आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने भी लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी।

यातायात माह के दौरान पहल

कहा कि कुछ नियमों के पालन की स्कूली बच्चे खुद से शुरूआत करें। मंडलीय मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा पीयूष मिश्र ने यातायात नियमों की विस्तार से बताया।

Students of St. Mary's School performed street play in Banda

प्रधानाचार्य सेंट मैरी डेविड ने भी बच्चों को यातायात नियमों की उपयोगिता बताई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकार प्रगति चौहान भी मौजूद रहीं। फादर डेविड जेम्स ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कहा कि यातायात नियमों के प्रति सभी को गंभीर होने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें : UP Weather : मौसम विभाग ने बताया, कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड-कई महानगरों में कोहरा