समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में ट्रैक्टर से कुचलकर एक बालक की मौत हो गई। वहीं बालक के पिता ने ट्रैक्टर चालक पर विवाद के कारण बालक को कुचलकर हत्या का आरोप लगाया है। पीड़िता पिता का कहना है कि कुछ दिन पहले इसी ट्रैक्टर चालक ने विवाद में उनके बेटे को मारने की धमकी दी थी। आज घटना हो गई। परिजनों ने वहां आक्रोश व्यक्त करते हुए थोड़ा हंगामा भी किया। हालांकि, पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर समझाकर शांत कर दिया।
पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रैक्टर
उधर, पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के गंछा गांव के रज्जू के बेटे 12 साल के लालमन पुत्र रज्जू पाल रविवार दोपहर साइकिल से घर आ रहे थे।
बताया जा रहा है कि पीछे से कुछ लोगों को लेकर आ रहे ट्रैक्टर के आगे बालक गिर पड़ा। बताते हैं कि ट्रैक्टर की स्पीड काफी ज्यादा थी। ट्रैक्टर का पहिया बालक लालमन के उपर से निकल गया। मेडिकल कालेज में डाक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता का कहना है कि लालमन उनका इकलौता बेटा था।
बालक के पिता ने बताई यह बात
दो दिन पहले इसी पड़ोसी ट्रैक्टर चालक से उनका विवाद हो गया था। ट्रैक्टर चालक ने उनके बेटे को मारने की धमकी दी थी। पिता का आरोप है कि उनका बेटा आज घर आ रहा था। ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मारकर उसे कुचल दिया है। उधर, सीओ सिटी राजीव सिंह ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Banda : 52 साल के किसान नंदलाल ने खुद को गोली से उडा़या, परिजनों ने बताई यह वजह..