Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

BreakingNews : बांदा में बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत

Tragic accident in Banda
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बुधवार देर शाम बाइक सवार युवक की हादसे में मौत हो गई। युवक तिंदवारी क्षेत्र का रहने वाला था, जो कार्यक्रम में टोलाकला जा रहा था। इसी बीच रास्ते में अन्ना मवेशियों के झुंड से टकरा गया। बबेरू स्वास्थ केंद्र में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

तिंदवारी के सिंहपुर गांव का था युवक

जानकारी के अनुसार बबेरू थाना क्षेत्र में टोला कला गांव के पास बाइक सवार युवक मवेशियों के झुंड से टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में गांव के लोगों ने बबेरू स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों

UP : पहले फेसबुक पर दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो-दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल, अब पुलिस..

ने मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि मृतक की पहचान तिंदवारी थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के रहने वाले संदीप (25) पुत्र छेदीलाल के रूप में हुई। वह बाइक से निमंत्रण में शामिल होने बबेरू के टोलाकला गांव जा रहे थे। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में छोटे थे। हादसे में मां मैना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : बांदा : शादी के 2 माह बाद ही अभिलाषा की मौत से परिवार में कोहराम