Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : अखिलेश यादव का बड़ा दांव, समाजवादी सबला-सुरक्षा वाहिनी का किया गठन

Big news : Akhilesh Yadav's 'Monsoon offer, bring 100, form government'

मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा दांव चला है। पूर्व सीएम ने रक्षा बंधन के अवसर पर समाजवादी सबला-सुरक्षा वाहिनी का गठन किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि यह वर्तमान के संदर्भ में ‘स्त्री-संरक्षणीकरण’ की नवीन अवधारणा को जन-जन तक लेकर जाएगी।

कहा, यह आधी आबादी की पूरी आजादी का अभियान

इसके गठन के पीछे के उद्देश्य के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि यह आधी आबादी की पूरी आजादी का एक अभियान है। साथ ही सद्भावनापूर्ण प्रयासों और समानता के विचारों के प्रसारण से नारी के प्रति दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव करने का (पढ़ना जारी रखें..) 

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सीएम योगी की तारीफों के बांधे पुल, बोले-उनके जैसा कोई सीएम नहीं

भी प्रयास है। अखिलेश यादव ने कहा, ‘समाजवादी सबला-सुरक्षा वाहिनी’महिलाओं के चतुर्दिक सशक्तीकरण को सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण काम करेगी। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक जानकार इसे उप चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले अखिलेश का बड़ा कदम मान रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इससे महिला वोटरों पर भी असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सीएम योगी की तारीफों के बांधे पुल, बोले-उनके जैसा कोई सीएम नहीं