Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : बचपन स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर नन्हे-मुन्नों ने सबका मनमोहा

Banda : Little kids enthralled everyone on Independence Day in Bachpan school

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में कालूकुआं स्थित बचपन स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पहले मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

Banda : Little kids enthralled everyone on Independence Day in Bachpan school

फिर गणेश वंदना और मां सरस्वतती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इससे पूर्व अतिथियों को बैच अलंकरण कर उनका स्वागत किया गया।

स्कूल के प्रबंधकों ने महान नेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण किया। संस्थापक स्वर्गीय विनोद यादव को याद करते हुए उनके चित्र पर भी माल्यार्पण कर नमन किया गया।

Banda : Independence Day in Bachpan school

बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कुछ बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों, सेना के जवानों और अन्य फैंसी ड्रेस पहनकर सुंदर मनमोहक झांकिया प्रस्तुत कीं।

Banda : Independence Day in Bachpan school

बच्चों की खिलखिलाहट से पूरा माहौल गूंज उठा। नन्हे-मुन्नें बच्चों की गीत गायन और नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया।

बाद में स्कूल की डायरेक्टर प्रवी यादव और विप्रांश यादव ने सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर शाबाशी दी। इस मौके पर बचपन के साथ अमेटी स्कूल के बच्चे और स्टाफ भी मौजूद रहा। कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों को लड्डू वितरण भी किया गया। साथ ही गिफ्ट भी दिए गए।

ये भी पढ़ें : UP : चर्चा में फोटो, थाने में SHO की कुर्सी पर बंदर, पुलिसकर्मी ने किया सैल्यूट