Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : सर्राफ दंपती की दिल दहलाने वाली सुसाइड, सेल्फी, लोकेशन और सुसाइड नोट किया शेयर

Saharanpur couple suicide case

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक सर्राफ दंपती की सुसाइड की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मरने से पहले कर्ज के दलदल में फंसे इस दंपती ने सुसाइड नोट लिखा। फिर सुसाइड करने वाली जगह पर पहुंचकर दोनों ने सेल्फी ली। इसके बाद परिजनों को सेल्फी, सुसाइड नोट और अपनी लोकेशन शेयर की। फिर दोनों हरिद्वार में गंगा में कूद गए। दंपती की सुसाइड का कारण भारी कर्ज में डूबा होना बताया जा रहा है। पूरा घटना बुरी तरह से दिल दहला देने वाली है। दंपती के दो मासूम बच्चे भी हैं।

मरने से पहले सुसाइड नोट, सेल्फी और लोकेशन की शेयर

जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के किशनपुरा के रहने वाले सर्राफ सौरभ बब्बर और उनकी पत्नी मौना बब्बर ने सुसाइड कर ली। कारोबारी गोल्ड किटी जमा करने का काम करते थे। इस कारण दोनों पर काफी कर्ज हो गया था। बताते हैं कि सोमवार सुबह 9.30 बजे रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि गांव जमालपुर खुर्द के पास गंगनहर किनारे दलदल में एक शव फंसा है।

ये भी पढ़ें : CMYogi का बड़ा एक्शन, चित्रकूट RI सस्पेंड, ARTO पर भी कार्रवाई, स्कूली बच्चों की बस का मामला  

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मृतक के कपड़ों से मोबाइल और एक पर्स भी मिला। मृतक की पहचान सौरभ बब्बर (35) पुत्र दर्शनलाल बब्बर निवासी किशनपुरा, सहारनपुर के रूप में हुई। सौरभ किशनपुरा में श्री साईं ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाते थे। 10 अगस्त को वह अपने बेटे और बेटी को ससुराल गोविंदनगर में छोड़ आए थे। फिर पति-पत्नी हरिद्वार चले गए। रात में नौकर को फोन किया अब हम दोनों दुनिया से जा रहे हैं।

हर की पैड़ी के पास हाथी पुल से गंगा में कूदे दोनों

साथ ही पत्नी के साथ हरकी पैड़ी के पास हाथी पुल से गंगा में कूद गए। बताते हैं कि कूदने से पहले दोनों ने सेल्फी फोटो ली और अपनी लोकेशन भी भेजी। साथ ही एक सुसाइड नोट भी लिखा। सुसाइड नोट में कर्ज में डूबे होने की बात कही। सुसाइड नोट में साफ लिखा है कि ‘मैं भारी कर्ज के दलदल में फंस गया हूं।

दो मासूम बच्चों को ले जाकर छोड़ा नाना-नानी के घर

बचने का अब कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। अंत में, मैं और मेरी धर्मपत्नी मोना अपना जीवन खत्म कर रहे हैं।’ आगे लिखा है कि ‘हमारी किशनपुरा वाली प्रॉपर्टी (दुकान व मकान) दोनों बच्चों के लिए हैं। दोनों बच्चे अपनी नानी के घर नपुरा में रहेंगे। इनका जीवन अब हम पति-पत्नी ने उनके हवाले कर दिया है। क्योंकि हमें किसी दूसरे पर भरोसा नहीं है।’ परिजनों का कहना है कि उनका बेटा सौरभ 5 साल का है। बेटी श्रद्धा 12 साल की है।

ये भी पढ़ें : CMYogi का बड़ा एक्शन, चित्रकूट RI सस्पेंड, ARTO पर भी कार्रवाई, स्कूली बच्चों की बस का मामला