

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार लोडर आनियंत्रित होकर पलट गया। इससे उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जिला अस्पताल में सभी घायल
जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के शिवाकांत (35) अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कमासिन में रहते थे और कपड़े की दुकान चलाते थे। आज दोपहर चित्रकूट से आ रहे लोडर से बबेरू जा रहे थे।
इसी बीच गुरौली सपहाई के पास लोडर आनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें दबकर शिवाकांत की मौत हो गई। वहीं चालक संदीप (35) निवासी सकरहुआ चित्रकूट, दिलीप (20), रामबहादुर (25), जितेंद्र (15) निवासी साड़ी (पैलानी) मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : बांदा में भाई ने ली भाई की जान, यह वजह आई सामने..
