
मनोरंजन डेस्क : वेब सीरीज स्कैम 1992 में एक जर्नलिस्ट का रोल प्ले करने वाली क्यूट स्माइल वाली एक्ट्रेस आपको याद होगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस श्रेया धनवंत्री की।

मस्त लाइफ जीने वाली श्रेया फिर चर्चा में हैं।

आजकल उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर को लेकर हो रही हैं।

अपनी क्यूट स्माइल के साथ अनबटन शर्ट वाली फोटोज शेयर करके श्रेया ने खलबली मचा दी है।

फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इसमें वह काफी हाट लग रही हैं।

फोटोज काफी रिवीलिंग हैं, जिन्हें देखकर श्रेया अब ट्रोल्स भी हो रही हैं।

फोटोज में उन्होंने सिंपल व्हाइट शर्ट को ब्लैक पैंट्स के साथ टीमअप कर रखा है।

कैमरे में देखकर श्रेया स्माइल दे रही हैं।

उनकी स्माइल काफी कातिलाना है। फैंस श्रेया की स्माइल पर दिल लुटा रहे हैं।

उन्होंने बालों को खुला रखा है और नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं।

फैंस श्रेया के इस लुक पर काफी तरह के कमेंट्स दे रहे हैं।

एक ने लिखा है कि पर्दे पर सिंपल अंदाज दिखाई हो और यहां इतना ग्लैमरस हो।

बिंदास लाइफ जीने वाली श्रेया को कोई फर्क नहीं पड़ा, वह मस्त लाइफ जीती हैं।
ये भी पढ़ें : Bollywood : 21 साल की अवनीत करोड़ों की मालकिन, सिजलिंग Photos से चढ़ा पारा
Bollywood : 21 साल की अवनीत करोड़ों की मालकिन, सिजलिंग Photos से चढ़ा पारा
