
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने बुधवार को कोविड के खतरे को देखते हुए इससे निपटने की तैयारियों को परखा। डीएम ने जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट एवं कोविड नियंत्रण के लिए बने कोविड वार्ड का निरीक्षण भी किया। आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए उसकी उपलब्धता की जानकारी ली। कोविड वार्ड में लगे वेंटिलेटर को चलवाकर देखा।
ट्रामा सेंटर में आक्सीजन पाइप लाइन ही नहीं, प्रस्ताव..
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य कर्मियों को संबंधित प्रशिक्षण दिलाएं। साथ ही निर्देश दिए कि सभी तैयारियों को पूरा करें। डीएम ने हेल्थ एटीएम को लेकर भी जानकारी ली।
ये भी पढ़ें : अराजकता : बांदा में कमिश्नर आवास के सामने गेट तोड़कर डाक्टर के घर में घुसी कार, पुलिस निष्क्रियता से..
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसएन मिश्रा से कहा कि मरीजों को सभी सुविधाएं दी जाएं। सीएमएस श्री मिश्रा ने डीएम को बताया कि उनके दोनों आक्सीजन प्लांट चालू हैं, लेकिन ट्रामा सेंटर में आक्सीजन पाइप लाइन नहीं पहुंची है। डीएम ने कोविड अस्पताल में बिजली का लोड बढ़ाने के साथ ट्रामा सेंटर तक आक्सीजन पाइप लाइन पहुंचाने का प्रस्ताव भी मांगा।
ये भी पढ़ें : बांदा : खेल-खेल में मासूम के गले में फंदा कसा, सांसें थमी और मौत
