


समरनीति न्यूज, बांदा: अब राइफल क्लब मैदान की नीलामी को लेकर बीडीए ने एक पत्र जारी किया है। इसमें कहा है कि राइफल क्लब की नीलामी के लिए कोई आवेदन न आने के कारण अगली तारीख तक इसे टाला जा रहा है।

राइफल क्लब मैदान में धरना देंगे कांग्रेसी
उधर, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि बीडीए राइफल क्लब नीलामी पर भ्रम फैला रहा है। कहा कि नीलामी टाली गई है। रद्द नहीं की गई है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि वह कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित व अन्य नेताओं के साथ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 17 जनवरी को इस नीलामी के खिलाफ धरना देंगे। साथ ही आमरण अनशन भी होगा।


ये भी पढ़ें: बांदा: राइफल क्लब मैदान बचाने को सभी दल एक, कांग्रेस के बाद सपा का ज्ञापन, विधायक का पत्र..
ये भी पढ़ें: लखनऊ: Mayawati की प्रेस कांफ्रेंस में शार्ट सर्किट से अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने संभाली स्थिति
