Sunday, December 21सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ: BJP नेता की पार्षदी रद्द-कोर्ट का बड़ा फैसला, सपा के ललित तिवारी को जिम्मेदारी

 Lucknow: BJP leader's councillorship cancelled

समरनीति न्यूज, लखनऊ: लखनऊ में बीजेपी पार्षद की पार्षदी कोर्ट ने रद्द कर दी है। अब कोर्ट के फैसले के बाद सपा नेता वार्ड के नए पार्षद होंगे। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी पार्षद प्रदीप शुक्ला को तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने प्रदीप शुक्ला की पार्षदी रद्द करते हुए उनके प्रतिद्वंद्वी ललित तिवारी को जिम्मेदारी दी है।

लखनऊ के फैजुल्लागंज वार्ड से जुड़ा मामला

दरअसल, यह पूरा मामला लखनऊ नगर निगम के फैजुल्लागंज वार्ड-73 से जुड़ा है। 2023 नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने वार्ड 73 से प्रदीप कुमार प्रत्याशी थे। सपा ने ललित तिवारी को इस वार्ड से अपना प्रत्याशी बनाया था।

ये भी पढ़ें: UP: कोचिंग छात्रा से गैंगरेप मामले में इंस्पेक्टर-दरोगा समेत 3 सस्पेंड, तीनों आरोपी अबतक फरार

बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप शुक्ला ने इस चुनाव में जीत हासिल की। चुनाव परिणाम के बाद ललित तिवारी ने कोर्ट में याचिका दाखिल की। ललित तिवारी का कहना था कि विजयी पार्षद प्रदीप शुक्ला ने गलत एफिडेविट फाइल किया।

बच्चे-पत्नी की संपत्ति का नहीं दिया था डिटेल

एफिडेविट में बच्चे और पत्नी की संपत्ति डिटेल नहीं दिखाई। उनकी दो पत्नी हैं। एडीजे-12 के जज ने आज फैसला सुनाया। कोर्ट ने प्रदीप शुक्ला के चुनाव को रद्द कर दिया। ललित तिवारी को अब वार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें: यूपी में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर पर मचा बवाल, DGP ने एसपी से मांगा जवाब