
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज मंगलवार सुबह बहुत बड़ा हादसा हुआ है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा जिले के अंतर्गत घने कोहरे में सात बसें और तीन कारें आपस में एक के बाद एक टकराती चली गईं।
CM Yogi ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा की
तेज धमाके के साथ हुई टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रशासन ने 10 लोगों मरने की पुष्टि की है। वहीं 80 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया है।
कोहरे के कारण हादसा, दमकल ने काफी प्रयासों से पाया आग पर काबू
जानकारी के अनुसार, एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने बताया कि सात बसें और तीन कारें आपस में कोहरे के कारण टकरा गईं। इससे सभी वाहनों में आग लग गई। बचाव कार्य पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लिया है। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजे की घोषणा भी की है।
ये भी पढ़ें: यूपी: आज से पूरे प्रदेश में पछुआ हवाएं..इन 42 जिलों में घने कोहरे का भी अलर्ट..
यूपी: आज से पूरे प्रदेश में पछुआ हवाएं..इन 42 जिलों में घने कोहरे का भी अलर्ट..
UP: चर्चा में चमचों के कारनामे..बांदा में नेताओं के चमचे भी बदल रहे पाला
