Sunday, December 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा आयुक्त- DIG ने किया सिमौनी मेले की तैयारियों का निरीक्षण 

Banda Commissioner-DIG inspected the preparations for Simouni Fair

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में होने वाले सिमौनीधाम मेले की तैयारियों का आज आयुक्त अजीत कुमार और डीआईजी राजेश एस. ने निरीक्षण किया। दोनों उच्चाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी जे.रीभा और एसपी पलाश बंसल भी मौजूद रहे।

3 दिन होगा मेले का आयोजन

बताते चलें कि इस मेले का आयोजन 15, 16 व 17 दिसंबर को होना है। तीन दिन सिमौनी में विशाल मेला और भंडारे का आयोजन होगा। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है।

ऐसे में भंडारे और मेले स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था व विद्युत-पेयजल सप्लाई और दूसरी व्यवस्थाएं की जाती हैं। इन्हीं तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों को परखा।

ये भी पढ़ें: बांदा-चित्रकूट: छलके आंसू..खोया बेटा 10 साल बाद मां से मिला…पुलिस का सफल ‘आपरेशन मुस्कान’

हम नहीं सुधरेंगे! बांदा DM को निरीक्षण में गायब मिले 11 अफसर-35 कर्मचारी, सभी पर कार्रवाई

Banda: बुंदेलखंड-झांसी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, सुपर स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें-आयुक्त ने दी हरी झंडी

बांदा: बेकाबू कार छात्रा को टक्कर मारकर खड़े ट्रक में घुसी, शिक्षक-पत्नी समेत चार घायल