Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: बुंदेलखंड-झांसी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, सुपर स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें-आयुक्त ने दी हरी झंडी

Big news for Banda-Bundelkhand railway passengers-Doubling of Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना का बांदा-डिंगवाही-खुरहंड रेलखंड का दो दिवसीय निरीक्षण पूरा हो गया। इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त श्री सक्सेना ने गहन परीक्षण किया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हिमांशु गोस्वामी और मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के साथ नवनिर्मित दूसरी लाइन के कार्य के पूरा होने को हरी झंडी दिखाई।

बांदा-डिंगवाही-खुरहंड रेलखंड का दो दिन हुआ निरीक्षण

Big news for Banda-Bundelkhand railway passengers-Doubling of Banda

इससे पहले रेलवे स्टेशन पर संरक्षा संबंधित जांच की। पैनल, बैटरी कक्ष, ओएफसी कक्ष और रिले रूम संबंधित उपकरणों को जांचा। ऑन-ड्यूटी स्टाॅफ से संवाद कर उनके तकनीकी ज्ञान और संरक्षा मानकों को परखा।

Big news for Banda-Bundelkhand railway passengers-Doubling of Banda

उपकरणों की क्षमता-ट्रैक 120 किमी/घंटी की स्पीड भी परखी

बाद में अधिकारियों के साथ डिंगवाही से बांदा तक नवनिर्मित डाउन रेलवे लाइन का मोटरट्रॉली से निरीक्षण किया। ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स, कर्व आदि की कार्य क्षमता को भी परखा।

Big news for Banda-Bundelkhand railway passengers-Doubling of Banda

नवनिर्मित ट्रैक पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल भी संपन्न हुआ। बताते चलें कि दोहरी लाइन परिचालन से इस महत्वपूर्ण रेल मार्ग पर ट्रेनों का बिना रुकावट तेज रफ्तार संचालन हो सकेगा।

ये भी पढ़ें: पटरी पर दौड़ती ट्रेन के ड्राइवर को हार्ट अटैक, ऐसे बचीं हजारों जानें

यात्रियों का समय बचेगा तथा मालगाड़ियों की समयबद्ध आवाजाही में सुधार होगा। इससे बुंदेलखंड के हजारों यात्रियों को फायदा होगा। निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आशुतोष चौरसिया, अमन वर्मा, नरेंद्र सिंह, जे. संजय कुमार, आयुष श्रीवास्तव, गिरीश कंचन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Banda: झांसी DRM ने संरक्षा सेमिनार में कहा, सुरक्षित रेल संचालन रेलवे की पहली जिम्मेदारी

Banda: झांसी DRM ने संरक्षा सेमिनार में कहा, सुरक्षित रेल संचालन रेलवे की पहली जिम्मेदारी

पटरी पर दौड़ती ट्रेन के ड्राइवर को हार्ट अटैक, ऐसे बचीं हजारों जानें

41 साल की एक्ट्रेस सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ी गई, यह है पूरा मामला..

Video: झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंजन पर कूदा युवक, धू-धूकर जला

जानिए! दुनिया के किस देश का राष्ट्रीय पशु है गाय..