
समरनीति न्यूज, लखनऊ: योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के एक कदम से यूपी की राजनीतिक में हलचल मच गई है। दरअसल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने अपनी सेना बनाई है। इस सेना का नाम आरएसएस रखा है। यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वाली RSS नहीं है, बल्कि उससे अलग है।
नीली वर्दी, कमांडर, सीओ और इंस्पेक्टर जैसे पदनाम
इस सेना का पूरा नाम राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना (RSS) है। विधानसभा चुनाव 2027 से पहले मंत्री राजभर के इस कदम की खूब चर्चा हो रही है। राजभर ने अपनी इस सेना की वर्दी भी निर्धारित की है। रैंक के हिसाब से कार्यकर्ताओं के कंधों पर सितारे भी लगाए हैं।
सेना बनाने को लेकर मंत्री राजभर ने कही यह बात..
सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्दी देकर उनके कंधों पर स्टार भी दिए हैं। कैप लगाए जवान हाथों में स्टिक लिए हैं। इस मामले में मंत्री राजभर का कहना है कि इसे बनाने का मकसद गांवों के युवाओं का कौशल विकास है।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने SIR पर BLO को दी बड़ी राहत, राज्यों से कहा-‘काम का दबाव कम करें-छुट्टी भी दें’,
नीली वर्दीधारी सेना के लोगों को कमांडर, सीओ, एसआई और इंस्पेक्टर जैसे पदनाम दिए हैं। कहा कि युवाओं को राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना ट्रेंनिंग देकर उनका भविष्य संवारेगी। कहा कि 22 जिलों में शुरुआत हुई है। आगे और विस्तार करेंगे।
ये भी पढ़ें: ‘वो ओपी राजभर नहीं, OP रातभर..’, अखिलेश यादव का सुभासपा अध्यक्ष पर बड़ा बयान
‘वो ओपी राजभर नहीं, OP रातभर..’, अखिलेश यादव का सुभासपा अध्यक्ष पर बड़ा बयान
यूपी: पाला बदलते नजर आ रहे योगी के मंत्री राजभर-‘बिहार में सत्ता से बाहर हो जाएगी एनडीए’
BJP4UP: लखनऊ आ रहे पीयूष गोयल-नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए उल्टी गिनती शुरू
