Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

हम नहीं सुधरेंगे! बांदा DM को निरीक्षण में गायब मिले 11 अफसर-35 कर्मचारी, सभी पर कार्रवाई

We will not improve! Banda DM found 11 officers and 35 employees absent during inspection

समरनीति न्यूज, बांदा: जिलाधिकारी श्रीमती जे.रीभा सरकारी संस्थानों में लगातार समयबद्धता को लेकर जोर दे रही हैं। वहीं दूसरी ओर अधिनस्थों का हाल ‘हम नहीं सुधरेंगे’ वाला है। सख्ती के बावजूद नीचले स्तर के अधिकारी और कमर्चारी अनुशासनहीनता से बाज नहीं आ रहे हैं। आज डीएम के औचक निरीक्षण में कर्मचारियों की तो बात ही छोड़िए, खुद जिलास्तर के 11 बड़े अधिकारी ड्यूटी से गायब मिले।

विकास भवन में 11 अधिकारी और 35 कर्मचारी मिले गैरहाजिर

जानकारी के अनुसार, सुबह 10:10 बजे डीएम श्रीमती रीभा ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक-दो नहीं बल्कि 11 बड़े अधिकारी गैरहाजिर मिले।

एक-एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण भी तलब

जब अधिकारी नहीं होंगे तो भला कर्मचारी कैसे मिलेंगे। उनके अधिनस्थ 35 कर्मचारी भी ड्यूटी से गैरहाजिर मिले। जिलाधिकारी ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए सभी गैरहाजिर अधिकारियों व कर्मचारियों का 1-1 दिन का वेतन रोक दिया है। साथ ही स्पष्टीकरण भी तलब किया है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी सुबह 10 से 12 बजे तक आफिस में बैठकर जनता की समस्याएं सुनें।

ये अधिकारी मिले औचक निरीक्षण में अनुपस्थित

डीएम के निरीक्षण में आज जो अधिकारी अनुपस्थित मिले हैं उनमें जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी,

ये भी पढ़ें: बांदा में DM के निरीक्षण में खुली लापरवाहों की पोल-6 डाॅक्टरों-2 लैब टेक्नीशियन समेत 10 पर कार्रवाई

जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, रेशम विकास अधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा सहायक निदेशक मत्स्य समेत 11 अधिकारी शामिल हैं। बताते चलें कि जिलाधिकारी लगातार सरकारी कार्यालयों में कामकाज के सुधार को लेकर प्रयासरत हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा में DM के निरीक्षण में खुली लापरवाहों की पोल-6 डाॅक्टरों-2 लैब टेक्नीशियन समेत 10 पर कार्रवाई

ये भी पढ़ें: बांदा: DM को स्कूल में लटका मिला ताला, प्रधानाध्यापिका सस्पेंड-24 का रुका वेतन 

बांदा: DM को स्कूल में लटका मिला ताला, प्रधानाध्यापिका सस्पेंड-24 का रुका वेतन

बांदा में DM के निरीक्षण में खुली लापरवाहों की पोल-6 डाॅक्टरों-2 लैब टेक्नीशियन समेत 10 पर कार्रवाई