Monday, December 8सही समय पर सच्ची खबर...

UP: पुलिस ने एनकाउंटर में ऐसे पकड़ा मेडिकल कालेज से फरार हुआ कैदी..

Banda: prisoner who escaped from medical college was caught in encounter

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा मेडिकल कालेज से भागा शातिर किस्म का अंतरजनपदीय अपराधी एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया। पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर दिया था। हालांकि, पुलिस ने उसे 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस टीमें लगातार कर रही थीं तलाश

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री मेविस टॉक के निर्देशन में उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भवानी पूर्वा परागी तालाब के पास से उसे पकड़ा गया है।

ये भी पढ़ें: हड़कंप: बांदा DM की बड़ी कार्रवाई, बुल्डोजर से अवैध प्लाटिंग वाली ‘रानीदुर्गावती ग्रीन सिटी’ ध्वस्त

गोली लगने से घायल होने पर पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई। वहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। हालांकि, फरार होने के बाद इतनी जल्दी अपराधी को तमंचा-कारतूस कैसे मिल गए? इस बारे में अभी पुलिस ने कुछ नहीं बताया है। जांच के बाद ही शायद पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: बांदा में उन्नाव का शातिर कैदी पुलिस अभीरक्षा फरार, चार हेड कांस्टेबलों पर कार्रवाई

हड़कंप: बांदा DM की बड़ी कार्रवाई, बुल्डोजर से अवैध प्लाटिंग वाली ‘रानीदुर्गावती ग्रीन सिटी’ ध्वस्त

UP: प्यार में धोखा-प्रेमिका पहुंची सिपाही प्रेमी के घर..फिर खाया जहर-मचा हड़कंप

खबर का असर: बांदा मरौली में छापा-पकड़ा गया अवैध खनन-संजीव गुप्ता पर 2 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना