Monday, December 8सही समय पर सच्ची खबर...

UP: प्यार में धोखा-प्रेमिका पहुंची सिपाही प्रेमी के घर..फिर खाया जहर-मचा हड़कंप

Girl student commits suicide after scolding father in Banda
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक युवती ने प्यार में धोखा मिलने पर खौफनाक कदम उठाया। युवती सिपाही प्रेमी के घर जा पहुंची। वहां उसने जहर खा लिया। दरअसल, प्रेमी की शादी दूसरी जगह तय होने के बाद प्रेमिका को गहरा लगा था। प्रेमिका का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बिजनौर के शेखपुरा गांव से जुड़ा मामला

जानकारी के अनुसार, यह घटनाक्रम बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव का है। रविवार को एक गांव की रहने वाली युवती शेखपुरा गांव पहुंची। वहां प्रेमी के घर पहुंचकर जहर खा लिया। बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें: हद कर दी! मेरठ में डॉक्टर ने फेवीक्विक से चिपका दी बच्चे की चोट-मचा हड़कंप…CMO ने बैठाई जांच

बताते हैं कि युवती का प्रेमी जेल पुलिस में सिपाही है। इस समय सहारनपुर में तैनात है। घटना की जानकारी पर बिजनौर के एसपी अभिषेक झा और एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह अस्पताल पहुंचे। वहां दोनों उच्चाधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: यूपी के अमरोहा में बड़ा हादसा: हाइवे पर चार डाॅक्टर्स की मौत, खड़ी डीसीएम में कार टकराने से दुर्घटना

यूपी के अमरोहा में बड़ा हादसा: हाइवे पर चार डाॅक्टर्स की मौत, खड़ी डीसीएम में कार टकराने से दुर्घटना

हद कर दी! मेरठ में डॉक्टर ने फेवीक्विक से चिपका दी बच्चे की चोट-मचा हड़कंप…CMO ने बैठाई जांच

सहारनपुर: ‘हिंदू धर्म में भी होते हैं आतंकवादी’, देवबंद इंस्पेक्टर को भारी पड़ा बयान…लाइन हाजिर