
समरनीति न्यूज, बांदा: घर में खाना परसने की बात पर एक पत्नी इतना भड़क गई कि उसने आपा खो दिया। इसके बाद पति पर चाकू लेकर हमला कर दिया। महिला ने पति के गले में चाकू घोंप दिया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
घायल हालत में पति अस्पताल में भर्ती-पत्नी समेत चार पर रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार, बिसंडा क्षेत्र के घूरी गांव के बलराम (28) को गले में चाकू लगने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। वहां उनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। उन्होंने किसी तरह बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे वह काम से वापस घर पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: बांदा: खुद को पत्रकार बताने वाला लोकेटर गिरफ्तार-सिपाही से की हाथापाई-अब तोड़ेगा जेल की रोटी
उन्होंने अपनी पत्नी गुड़िया से खाना परसने को कहा। इसपर पत्नी ने पहले तो साफ मना कर दिया। इसके बाद विवाद करने लगी। दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। फिर पत्नी ने हाथापाई करते हुए चाकू लेकर पति के गले में घोंप दिया।
पति बोला, घर में ताला डालकर 10 हजार रुपए भी ले गई पत्नी
इसके बाद पत्नी ने अपने भाई अतर्रा के धीवरबाबा निवासी रमाकांत, धनराज और मां रेखा को बुला लिया। तीनों ने मिलकर बलराम के पिता बच्ची और माया को पीटना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें: बांदा SP पलाश बंसल ने पैलानी थाने का किया मुआयना-शस्त्रागार से लेकर अभिलेखों तक..
पीड़ित पति ने बताया कि इसके बाद पत्नी गुड़िया कमरे में ताला डालकर मोबाइल और 10 हजार रुपए लेकर चली गई। परिजनों ने घायल बलराम को अस्पताल पहुंचाया।
उधर, प्रभारी इंस्पेक्टर राममोहन राय का कहना है कि पत्नी ने विवाद के बाद पति को चाकू मार दिया है। पति की तहरीर पर आरोपी महिला समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बांदा: महिला को शराब पिलाकर होटल ले पहुंचा..इशारों को समझ संचालक ने बुलाई पुलिस-गिरफ्तार
बांदा: खुद को पत्रकार बताने वाला लोकेटर गिरफ्तार-सिपाही से की हाथापाई-अब तोड़ेगा जेल की रोटी
बांदा SP पलाश बंसल ने पैलानी थाने का किया मुआयना-शस्त्रागार से लेकर अभिलेखों तक..
बांदा: महिला को शराब पिलाकर होटल ले पहुंचा..इशारों को समझ संचालक ने बुलाई पुलिस-गिरफ्तार
बांदा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई-दो लोगों की गई जान
देखें Photos: दिशा पाटनी ने ब्लैक आउटफिट में बढ़ाया इंटरनेट का तापमान..फैंस दंग
