
समरनीति न्यूज, बांदा: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने बांदा से तीर्थ यात्रियों की बस रवाना हुई है। 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बांदा से साधु-संत और विहिप कार्यकर्ता रवाना हुए हैं।
33 तीर्थ यात्री अयोध्याधाम के लिए रवाना
तीर्थ यात्रियों की यह बस सोमवार को शहर के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास से अयोध्या के लिए निकली है। बस में 33 तीर्थ यात्रियों का जत्था गया है। जय श्री राम के उद्घोष के साथ सभी लोग भक्ति भरे भाव के साथ रवाना हुए।
ये भी पढ़ें: Banda: पिता ने 300 रुपए नहीं दिए तो बेटे ने नदी में लगा दी छलांग-शव बरामद
तीर्थ यात्रियों का प्रान्त धर्म प्रसार टोली सदस्य संतोष मिश्रा दीदी, राधा गुप्ता ने रोली-चंदन लगाकर स्वागत किया। जिला सह धर्म प्रसार प्रमुख डॉ राज कुमार गुप्ता ने फूल-मालाएं पहनाईं। इस दौरान जय श्रीराम के नारे गूंजते सुनाई दिए।
ये भी पढ़ें: Lucknow: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-‘गीता उलझन में फंसे विश्व को प्रदान करती समाधान
Lucknow: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-‘गीता उलझन में फंसे विश्व को प्रदान करती समाधान
बांदा: शैक्षिक टूर में खिलखिलाए ‘लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल’ के बच्चे
Banda: पिता ने 300 रुपए नहीं दिए तो बेटे ने नदी में लगा दी छलांग-शव बरामद
मौसम अलर्ट: आज से यूपी के इन क्षेत्रों में छाएगा घना कोहरा-कई जिलों में दृश्यता शून्य तक..
यूपी: विवाहिता से गैंगरेप-4 नाबालिग समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
