
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मेरठ में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जागृति विहार एक्सटेंशन के पास महपल हाइट्स में रहने वाले सरदार जसप्रिंदर सिंह के ढाई साल के बेटे मनराज सिंह को खेलते समय चोट लग गई। बताते हैं कि बच्चे की आंख के पास चोट लगी। वह बेटे को लेकर भाग्य श्री अस्पताल पहुंचे।
डाॅक्टर की हरकत से हर कोई हैरान
उनका कहना है कि वहां डॉक्टर ने बच्चे की चोट को फेवीक्विक से चिपका दिया। दर्द बढ़ने पर वह बच्चे को लेकर सुबह लोकप्रिय अस्पताल पहुंचे। वहां तीन से चार घंटे फेवीक्विक को छुड़ाने में लगे। इसके बाद वहां डाक्टरों ने चार टांके लगाए।
ये भी पढ़ें: मेरठ: 7वीं की छात्रा से बोला शिक्षक, ओयो होटल चलेगी.., मिला कभी न भूलने वाला सबक
पीड़ित पक्ष के लोगों ने भाग्यश्री अस्पताल पहुंचकर नाराजगी जताई। साथ ही डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जसप्रिंदर सिंह का कहना है कि सीएमओ से शिकायत की गई है।
CMO ने जांच को गठित की समिति
उधर, सीएमओ अशोक कटारिया का कहना है यह कि मामला संज्ञान में आया है। दोषी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है। मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। कमेटी जांच करेगी कि इलाज करने वाला डाॅक्टर प्रशिक्षित था या नहीं। उसके पास डिग्री थी या नहीं।
ये भी पढ़ें: बिजनौर: नायब तहसीलदार ने गोली मारकर दी जान-वजह तलाशने में जुटी पुलिस
Kanpur: बंद कमरे में चार युवकों के शव मिले..दम घुटने से मौत की आशंका
बिजनौर: नायब तहसीलदार ने गोली मारकर दी जान-वजह तलाशने में जुटी पुलिस
सहारनपुर: ‘हिंदू धर्म में भी होते हैं आतंकवादी’, देवबंद इंस्पेक्टर को भारी पड़ा बयान…लाइन हाजिर
मॉडल की संदिग्ध हालात मौत-गले व प्राइवेट पार्ट पर चोटों के निशान, मुस्लिम बॉयफ्रेंड हिरासत में..
41 साल की एक्ट्रेस सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ी गई, यह है पूरा मामला..
