Monday, November 17सही समय पर सच्ची खबर...

Good News: यूपी के सरकारी स्कूलों में अब 10 दिन बिना बैग स्कूल जाएंगे बच्चे

 

GoodNews: Children in schools will now goto school without bags for 10 days समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को किताबों के बोझ से राहत मिलेगी। पूरे सत्र में अब बच्चे निर्धारित 10 दिन बिना बैग के स्कूल जा सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत शनिवार से यह व्यवस्था शुरू हो गई है।

शनिवार से व्यवस्था की शुरूआत

नई व्यवस्था का उद्देश्य बच्चों में किताबों के दबाव को कम कर खेलकूद व शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। ताकि बच्चों में कौशल विकास हो सके। बताते हैं कि जहां व्यवस्था अभी शुरू नहीं हो सकी है, वहां अगले शनिवार से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड-2026: 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की तिथि घोषित..इस तारीखे से होंगी शुरू..पढ़ें पूरी खबर..

महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी का कहना है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा मार्गदर्शिका विकसित की गई है। इसके तहत विद्यार्थियों को आनंदमय वातावरण में सीखने का अनुभव देना है।

ये भी पढ़ें: UP: मौसम विभाग का अलर्ट, यूपी में आज से भीषण ठंड की शुरुआत 

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की तिथि घोषित..इस तारीखे से होंगी शुरू..पढ़ें पूरी खबर..

UP: मौसम विभाग का अलर्ट, यूपी में आज से भीषण ठंड की शुरुआत

Bihar Election Result: शुरुआती रुझानों में NDA आगे, महागठबंधन पिछड़ा

झांसी: सर्राफा व्यापारी के बिगड़ैल बेटे ने महिलाकर्मी से की बेशर्मीभरी अभद्रता-गिरफ्तार

लखीमपुर में भीषण हादसे, स्कूटी सवार 3 छात्राओं और बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत

यूपी: रिश्वत के आरोप में BSA निलंबित-सवा 2 करोड़ का मामला