
समरनीति न्यूज, बांदा: एक सराफा व्यापारी की कार से टप्पेबाजों ने 12 लाख 50 हजार की नगदी से भरा बैग पार कर दिया। बताते हैं कि यह घटना सोने की 250 ग्राम गिन्नी खरीदने झांसी से बांदा आए सराफा के साथ हुई है। सराफा का कहना है कि उसे बातों में उलझाकर टप्पेबाज उसकी कार में रखे 12 लाख से भरा बैग लेकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी है।
झांसी से बांदा आया था सराफा, यह है पूरा मामला..
जानकारी के अनुसार, झांसी चौक बाजार निवासी रवींद्र सोनी का कहना है कि कुछ दिन पहले नेतुआपुरा के महेश ने 250 ग्राम सोने की गिन्नी बेचने की बात उनसे कही थी। विजय नाम के व्यक्ति ने उन्हें यह बात बताते हुए कहा था कि वह गिन्नी 12 लाख 50 हजार रुपए में बेच देगा। सराफा रवींद्र अपने दो पुत्रों के साथ कार से 10 नवंबर को बदौसा पहुंचे। वहां बागे नदी पुल के आगे कार रोककर वह महेश व उसके साथ आए लोगों से बातचीत करने लगे।
12 लाख 50 हजार भरा बैग कार से ले भागे टप्पेबाज
बताते हैं कि इस दौरान दो अज्ञात व्यक्ति कार में रखा रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए। सराफा गाड़ी तक पहुंचे तो आरोपी दूर जा चुके थे। फिर महेश और उसके साथ आए अन्य दो लोग भी वहां से भाग गए। सराफा का आरोप है कि साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
ये भी पढ़ें: बांदा DM ने सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत पर बैठाई जांच
बांदा में पिता की पिटाई से नाराज बेटा ट्रेन के आगे कूदा-परिवार में कोहराम
पहले दिन बांदा पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
बांदा में कांग्रेसियों ने दिल्ली कार बम धमाके में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
बांदा में पत्नी से अवैध संबंधों के शक में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या-आरोपी फरार
बांदा में गंगा उत्सव पर महाआरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
