
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने आज बुधवार को 6 साल से फरार प्रियंका सिंह को गिरफ्तार किया है। प्रियंका पर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रियंका लखनऊ में ही छिपकर रह रही थी। इसके बावजूद 6 साल तक पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई। आखिरकार यूपी एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। बताते हैं कि एसटीएफ ने प्रियंका सिंह को लखनऊ की एल्डिको कॉलोनी स्थित सौभाग्यम अपार्टमेंट से पकड़ा है।
शातिर दिमाग प्रियंका के कारनामें-6 साल तक पुलिस को दिया चकमा
अब सवाल उठता है कि प्रियंका सिंह कौन है? जिसे पुलिस 2019 से सरगर्मी से ढूंढ रही थी। 50 हजार ईनाम घोषित होने के बावजूद कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। दरअसल, प्रियंका सिंह पर प्रदेश के लगभग 10 जिलों में ठगी, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और धमकी देने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमें दर्ज हैं।
10 जिलों में 19 मुकदमें हैं दर्ज, ज्यादातर ठगी-फर्जीवाड़ा के
40 साल की प्रियंका सिंह जानकीपुरम स्थित लखनऊ के सहारा स्टेट की रहने वाली है। उसके पति का नाम राजेश सिंह है। आज प्रियंका को एसटीएफ ने एल्डिको कॉलोनी में सौभाग्यम अपार्टमेंट पर छापा मारकर गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि प्रियंका के खिलाफ ललितपुर, लखनऊ, जौनपुर, वाराणसी, मऊ, आजमगढ़ और फतेहपुर समेत कई जिलों में 19 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
यह है यूपी के ललितपुर जिले में हुआ फ्राॅड का पूरा मामला
एसटीएफ के मुताबिक, साल 2011 में प्रियंका ने अपने पति राजेश व सहयोगियों के साथ एक कंपनी बनाई। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस लखनऊ के हजरतगंज स्थित फैन बैंक एवेन्यू हैवलॉक रोड पर था। इसकी एक ब्रांच बुंदेलखंड के ललितपुर में इलाइच चौहारा सिने फिलेक्स में खोली। लोगों को एजेंट के रूप में नौकरी दी। एजेंटों के जरिए लोगों को एफडी, पासबुक और निवेश प्रमाणपत्र जारी किए गए।
रातों-रात करोड़ों रुपए और दस्तावेज लेकर हो गए थे गायब
धीरे-धीरे सैकड़ों निवेशकों के करोड़ों रुपए जमा हो गए। कुछ ही महीनों बाद प्रियंका सिंह समेत कंपनी के सभी अधिकारी दस्तावेज लेकर गायब हो गए। निवेशकों को पैसा ले भागे। ललितपुर में पीड़ितों ने मुकदमा लिखाया। तभी से पुलिस को प्रियंका और उसके साथियों की तलाश थी। एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि मामले की आगे की विधिक कार्रवाई कोतवाली ललितपुर के विवेचक की ओर से की जाएगी। प्रियंका के खिलाफ दर्ज अधिकांश मामले धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और निवेशकों से ठगी से जुड़े हैं।
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर दूल्हा और लेडी डॉन दूल्हन की शादी, कई राज्यों की पुलिस अलर्ट..
गैंगस्टर दूल्हा और लेडी डॉन दूल्हन की शादी, कई राज्यों की पुलिस अलर्ट..
