Wednesday, November 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में भव्य दंगल-धनंजय सिंह बने मुख्य अतिथि-प्रवीण सिंह ने किया स्वागत

Grand wrestling competition in Banda-Dhananjay Singh became chief guest-Praveen Singh welcomed him

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के मरौली में आज ‘श्रीमद् भागवत सप्ताह के तहत भंडारा व दंगल’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह मुख्य अतिथि रहे। आयोजन भाजपा नेता प्रवीण सिंह (संस्थापक, बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन) की मौजूदगी में हुआ।

धर्म-संस्कृति और खेलों का संगम

कार्यक्रम के संरक्षक प्रवीण सिंह ने मुख्य अतिथि धनंजय सिंह का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं और संस्कृति को बढ़ावा देने के संकल्प पर कायम हैं। कहा कि यह आयोजन धर्म, संस्कृति और पारंपरिक खेलों का संगम है, जो बुंदेलखंड की माटी की पहचान है।

Grand wrestling competition in Banda-Dhananjay Singh became chief guest-Praveen Singh welcomed him

कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, विशेषकर युवाओं को जोड़ने और उन्हें सही दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर तिंदवारी के पूर्व विधायक दलजीत सिंह भी मौजूद रहे।

मरौली में कार्यक्रम में जुटी भीड़

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भी इस अवसर पर विचार व्यक्त किए। कहा कि बांदा में ऐसा ऐतिहासिक आयोजन सराहनीय है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। विश्व हिंदू महासंघ भारत के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नीलेश ने कार्यक्रम का आयोजन कराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटे।

ये भी पढ़ें: बिहार: मतदान के पुराने रिकार्ड टूटे-दूसरे चरण में 68.79% वोटिंग 

बिहार: मतदान के पुराने रिकार्ड टूटे-दूसरे चरण में 68.79% वोटिंग

बांदा में शव रखकर प्रदर्शन-पुलिस पर लापरवाही का आरोप-दो गिरफ्तार

बांदा शहर में युवती ने लगाई फांसी-हाथों में मेहंदी और चेहरे पर फेसपैक..

मॉडल की संदिग्ध हालात मौत-गले व प्राइवेट पार्ट पर चोटों के निशान, मुस्लिम बॉयफ्रेंड हिरासत में..

यूपी: 3 सगी बहनों के शव कुएं में मिले, खेलते-खेलते हुई थीं लापता

दिल्ली ब्लास्ट: यूपी में हाई अलर्ट-CM Yogi ने डीजीपी से की बात, पूरे प्रदेश में चेकिंग..