Tuesday, November 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: वर्ल्डकप की जीत से उत्साहित बुंदेली बेटियों की अपील..’आओ खेलें क्रिकेट’-शिक्षिकाएं भी प्रतिबद्ध

encouraged-by-worldcup-victory-bundeli-girls-appeal-lets-play-cricket-teachers-also-committed

समरनीति न्यूज, बांदा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर नया इतिहास रच डाला है। बेटियों की जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है। बुंदेलखंड की बेटियां भी वर्ल्ड कप की जीत से उत्साहित हैं। बुंदेली बेटियों ने अपील की है कि स्कूल-काॅलेज के खेल शिक्षक क्रिकेट के लिए लड़कियों को प्रोत्साहित करें। बांदा की शिक्षिकाएं व अभिभावक भी प्रतिबद्ध दिखे। ‘समरनीति न्यूज’ ने इसी अपील और प्रतिबद्धता को अपने मंच पर लाकर आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है। पढ़िए! कौन क्या बोला..

महिला खिलाड़ियों की अपील..

बांदा स्टेडियम में ट्रेनीज महिला क्रिकेट खिलाड़ी महिला क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने से बेहद उत्साहित हैं। ट्रेनीज खुशबू, संजना, आराध्या, दिव्यांशी का कहना है कि वह भारतीय महिला टीम को बधाई देना चाहती हैं।

Jai Hind! India's daughters have made history-Indian women's cricket team has become world champions

साथ ही जिले के खेल अध्यापकों से यह अपील भी की है कि गर्ल्स को भी क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। ताकि बांदा की बेटियां भी जिले में एक टीम बना सकें। इसी तरह पूरे मंडल स्तर पर नाम रोशन कर सकें। इससे बांदा की बेटियों को क्रिकेट के फील्ड में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।

encouraged-by-worldcup-victory-bundeli-girls-appeal-lets-play-cricket-teachers-also-committed
क्रिकेटर शोभा देवी।

बेटी शोभा ने साबित भी किया..

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बांदा ही नहीं बल्कि पूरे बुंदेलखंड में बेटियों का इतिहास स्वर्णिम रहा है। वहीं क्रिकेट में बांदा की बेटियों की उपलब्धि की बात करें तो स्टेडियम के प्रशिक्षक शिव प्रताप सिंह से क्रिकेट सीखीं शोभा यूपी से अंडर-19 व अंडर-23 में खेल चुकी हैं।

encouraged-by-worldcup-victory-bundeli-girls-appeal-lets-play-cricket-teachers-also-committed
श्रीमती सबीहा रहमानी।

क्या कहती हैं शिक्षिकाएं-अभिभावक

महिला काॅलेज की प्रोफेसर सबीहा रहमानी का कहना है कि ‘हममें है बहुत दम, हम किसी से नहीं कम।’ इसी बात के साथ आज बेटियां आगे बढ़ रही हैं। वैश्विक स्तर पर आज हिंदुस्तान की बेटियों ने वर्ल्ड कप 2025 जीतकर खुद को साबित कर दिया है।

मेरा बांदा के समस्त अभिभावक से अनुरोध है कि अपनी बेटियों को शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अवसर सुलभ करवाएं। फिर आप खुद एक दिन गर्व महसूस करेंगे।

encouraged-by-worldcup-victory-bundeli-girls-appeal-lets-play-cricket-teachers-also-committed
श्रीमती उमा पटेल।

बांदा लिटिल एंजेल स्कूल की प्रबंधक उमा पटेल का कहना है कि हमारे समाज में ज्यादातर अभिभावक को लगता है कि खेल क्षेत्र में लड़कियों का जाना उचित नहीं है। बेटियों को लेकर अब भी काफी उदासीनता है जो बिल्कुल सही नहीं। ‘मैं सभी अभिभावकों से

ये भी पढ़ें: Good News: बांदा स्टेडियम के दो क्रिकेट खिलाड़ियों का प्रदेशस्तरीय टीम में चयन

अनुरोध करुंगी कि अपनी बेटी, बहन जो भी ऐसे किसी क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहती हैं, उन्हें सहयोग दें। उनकी प्रतिभा को पहचाने। आपका सहयोग उनके सपने पूरा करने में मदद करेगा।’

encouraged-by-worldcup-victory-bundeli-girls-appeal-lets-play-cricket-teachers-also-committed
श्रीमती सीमा नंदा।

शहर की महिला व्यापारी सीमा नंदा का कहना है कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर देश की बेटियों ने दुनिया में साबित कर दिया कि भारत की बेटी किसी से कम नहीं है। बेटियों का कम करके आंकने का अब समय नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘बेटियों को आगे बढ़ाना चाहिए। हर क्षेत्र में जाने के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए। कहा कि सभी अभिभावकों से यही कहना है कि क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए भी बेटियों को अवसर प्रदान करें।’

encouraged-by-worldcup-victory-bundeli-girls-appeal-lets-play-cricket-teachers-also-committed
श्रीमती शैलजा रीछारिया।

नगर पालिका माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका शैलजा रिछारिया का कहना है कि अब बेटियां लगातार आगे बढ़ रही हैं। खेल का मैदान भी उनके प्रदर्शन से रोशन हो रहा है। भारत की बेटियों का

ये भी पढ़ें: विडंबना: बांदा में एक भी ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर नहीं, पढ़िए! क्या बोले-प्रबुद्धजन..

वर्ल्ड कप जीतना हम सभी के लिए गौरव की बात है। मेरा बांदा के सभी अभिभावकों से अनुरोध हैं कि ‘अपनी बेटियों को बेटों की तरह पढ़ाने के साथ ही उन्हें क्रिकेट जैसे खेलों में बढ़ने का अवसर प्रदान करें। रास्ते और मंजिल वो खुद तय कर लेंगी।’

encouraged-by-worldcup-victory-bundeli-girls-appeal-lets-play-cricket-teachers-also-committed
शिव प्रताप सिंह (क्रिकेट कोच)

क्रिकेट प्रशिक्षक ने कही यह बात..

स्पोर्ट्स स्टेडियम के क्रिकेट प्रशिक्षक शिव प्रताप सिंह का कहना है कि क्रिकेट की बात करें तो हम लड़कियों को कम करके नहीं आंक सकते हैं। बेटियों में जबरदस्त प्रतिभाएं है, बस जरूरत उन्हें सही मार्ग दर्शन की है। कहा कि स्कूल-काॅलेज के खेल अध्यापकों से अपील है कि बेटियों को भी क्रिकेट में पूरा मौका दें। ताकि वे समाज में अपनी भागीदारी कर सकें। प्रशिक्षक सिंह ने कहा कि जिन बच्चियों के पास खेल सामग्री नहीं होगी वे खुद खेल सामग्री देंगे।

ये भी पढ़ें: जय हिंद! बेटियों ने रचा इतिहास-विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

UP: आगरा की बेटी सानवी बनी अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान

जय हिंद! बेटियों ने रचा इतिहास-विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

शर्मनाक: इंदौर में महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से अकील ने की छेड़छाड़-गिरफ्तार

Good News: बुंदेलखंड को नई ट्रेन मिली, बांदा से वाराणसी और खजुराहो सफर हुआ आसान

Shocking: काबुल से दिल्ली विमान के लैंडिंग गियर में छिपकर आया अफगानी बच्चा

नहीं रहे मशहूर अभिनेता असरानी, 84 साल की उम्र में निधन