

समरनीति न्यूज, बांदा: आज आयुक्त अजीत कुमार और डीआईजी राजेश एस. ने ‘यातायात सुरक्षा जागरूकता माह नवंबर-2025’ का शुभारंभ किया। दोनों उच्चाधिकारियों ने खूंटी तिराहा रामलीला मैदान में फीता काटा और वाहनों को हरी झंडी भी दिखाई। जानकारी के अनुसार, शासन की मंशा के अनुरुप सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूरे प्रदेश की तरह बांदा में भी यातायात माह मनाया जाएगा।
खूंटी चौराहा रामलीला मैदान से शुभारंभ
आज 1 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्हें सड़क पर चलने के नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

बिना ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट, दो पहिया वाहन न चलाने के बारे में बताया जाएगा। साथ ही बिना सीट बेल्ट और ओवर स्पीड में कार चलाने से नुकसान के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: सरदार पटेल की 150वीं जयंती: बांदा में जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि-यात्री भी निकाली
कार्यक्रम के दौरान आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को हेलमेट भी बांटे गए। इस दौरान यातायात जागरुकता रैली भी निकाली गई।
छात्र-छात्राओं को हेलमेट भी वितरित किए
मंडलायुक्त अजीत कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना सिर्फ पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है। यह आम लोगों का भी कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, आईपीएस मेविस टाक, क्षेत्राधिकारी पीयूष पांडे, पीटीओ रामसुमेर यादव, यातायात प्रभारी संजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा में छेड़छाड़ से तंग युवती ट्रेन के आगे कूदी-पीड़ित पिता के पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप
सरदार पटेल की 150वीं जयंती: बांदा में जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि-यात्री भी निकाली
बांदा में SDM ने लेखपाल को बंधक बनाकर पीटा! लेखपाल संघ ने की कार्रवाई की मांग
प्रख्यात साहित्यकार पद्मश्री डा. रामदरश मिश्रा का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक
बांदा में प्रभारी मंत्री नंदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण
बांदा में ट्रक की टक्कर से स्कूटी में आग, महिला और बच्ची समेत तीन लोग घायल
बांदा में बस पलटी, महिलाओं-बच्चों समेत 15 यात्री घायल, चालक की लापरवाही..
