Sunday, November 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में SDM ने लेखपाल को बंधक बनाकर पीटा! लेखपाल संघ ने की कार्रवाई की मांग

SDM Amit Shukla held Lekhpal hostage and beat him! Lekhpal Association demands action
पीड़ित लेखपाल।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में नरैनी एसडीएम अमित शुक्ला फिर विवादों में हैं। दरअसल, बांदा की नरैनी तहसील में प्रशासनिक मर्यादाओं को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। आरोप हैं कि भवन निर्माण में मनमाफिक आख्या न लगाने पर एसडीएम अमित शुक्ल ने चकबंदी लेखपाल को बंधक बनाकर पीटा और धमकियां दीं। बताते हैं कि डेढ़ घंटे तक एसडीएम ने लेखपाल को बंधक बनाकर रखा। इस दौरान लेखपाल को थप्पड़ भी मारे।

‘आख्या नहीं लगाओगे तो इतने जूते मारुंगा कि गंजे हो जाओगे’

लेखपाल का कहना है कि एसडीएम ने कहा कि ‘आख्या नहीं लगाओगे तो इतने जूते मारुंगा कि गंजे हो जाओगे।’ शुक्रवार को लेखपाल संघ ने आयुक्त और जिलाधिकारी से इस मामले को लेकर शिकायत की है। साथ ही कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पीड़ित लेखपाल विकास सिंह का कहना है कि 29 अक्टूबर को एसडीएम नरैनी अमित शुक्ला ने तहसील स्थित अपने कार्यालय बुलाया।

ये भी पढ़ें: बांदा में प्रभारी मंत्री नंदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण

एसडीएम ने ग्राम पंचायत पथरा में एक भवन कराने वाले व्यक्ति के पक्ष में आख्या लगाने को कहा। लेखपाल का कहना है कि भवन निर्माण अवैध रूप से हो रहा है, इसलिए उन्होंने एसडीएम से मना कर दिया। इसपर एसडीएम भड़क गए और थप्पड़ मारते हुए उन्हें पास के कमरे में बंद कर बाहर से ताला डाल दिया। साथ ही धमकी दी कि अगर आख्या नहीं लगाई तो बुरी तरह से पीटेंगे।

लेखपाल संघ ने कार्रवाई न होने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

लेखपाल का कहना है कि एसडीएम ने लगभग डेढ़ घंटे तक बंधक रखने के बाद जबरन हस्ताक्षर कराकर ही छोड़ा। वहां से छूटकर लेखपाल ने पूरे मामले की जानकारी सहायक चकबंदी अधिकारी व बंदोबस्त अधिकारी को दी।

ये भी पढ़ें: यूपी की बड़ी खबर, यौन शोषण में एसडीएम संजय कुमार सस्पेंड

अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत का आश्वासन दिया। कार्रवाई न होने से नाराज लेखपाल संघ अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए डीएम से मिलने पहुंचा। लेखपाल संघ के पदाधिकारी आयुक्त से भी मिलने गए। साथ ही दोषी अधिकारी पर कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

SDM का विवादों से पुराना नाता, विधायक से भी हो चुका विवाद

उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसडीएम अमित शुक्ल का कहना है कि लेखपाल काम नहीं कर रहे थे। इसलिए डाटा है। पिटाई और बंधक बनाने के आरोप निराधार हैं। उच्चाधिकारियों ने मामले में जांच कराने की बात कही है। बताते चलें कि एसडीएम अमित शुक्ला का विवादों से पुराना नाता है। कुछ समय पहले बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी से भी उनका विवाद हो चुका है।

ये भी पढ़ें: रेप के आरोपी चित्रकूट में तैनात एसडीएम के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

यूपी की बड़ी खबर, यौन शोषण में एसडीएम संजय कुमार सस्पेंड

रेप के आरोपी चित्रकूट में तैनात एसडीएम के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

सरदार पटेल की 150वीं जयंती: CM Yogi और डिप्टी सीएम व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

यूपी में 46 IAS के ताबड़तोड़ तबादले, चित्रकूट-रामपुर-सीतापुर समेत 10 DM बदले-कई आयुक्त-CDO भी..

बांदा में बड़ा खुलासा, मासूम की हत्या में मां और उसका प्रेमी गिरफ्तार..पिता ने लिखाई थी रिपोर्ट

सरदार पटेल की 150वीं जयंती: बांदा में जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि-यात्री भी निकाली