Saturday, October 25सही समय पर सच्ची खबर...

दर्दनाक: बांदा में ट्रक ने छात्रा को रौंदा, मौत…आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

Breaking: speeding truck crushed student in Banda…Angry people blocked road

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के काजीटोला गांव के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने 12 वर्षीय छात्रा को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताते हैं कि छात्रा स्कूल जा रही थी।

स्कूल जाते समय हुआ दर्दनाक हादसा

speeding truck crushed student in Banda…Angry people blocked road

गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। जानकारी के अनुसार, काजीटोला के मजरा कबीरपुर के ओम प्रकाश निषाद की बेटी 12 वर्षीय कोमल सुबह लगभग 8 बजे कस्बे के जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने जा रही थीं।

Breaking: speeding truck crushed student in Banda…Angry people blocked road

बताते हैं किं काजीटोला पुलिस चौकी के पास एक ओवरलोड ट्रक ने कोमल को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। आसपास के लोगों ने भागकर ट्रक को रोका। हादसे से गुस्साई भीड़ ने मौके पर जाम लगा दिया।

Breaking: speeding truck crushed student in Banda…Angry people blocked road

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की। लोगों समझा-बुझाकर शांत किया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह, उप जिलाधिकारी अविनाश त्यागी भी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें: Banda: खाना न बनाने पर पति ने पत्नी को डांटा-फांसी लगाकर दी जान

जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव और ब्लाक प्रमुख बच्चा सिंह भी लोगों से मिले। सभी लोगों ने पीड़ित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। बताया जाता है कि कोमल दो भाइयों में इकलौती बहन थी। घटना से मां शकुंतला का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: बांदा में एनकाउंटर, अंतरराज्यीय बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार..लूट का सामान बरामद

बांदा में एनकाउंटर, अंतरराज्यीय बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार..लूट का सामान बरामद

बांदा में L&T के खोदे रास्तों की मरम्मत नहीं-आवागमन प्रभावित-पेयजल आपूर्ति भी नहीं

UP: चाचा व दो भतीजों की मौत से गांव में पसरा मातम-ट्रैक्टर चालक की लापरवाही कारण