
समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में एक 11वीं की छात्रा से दिनदहाड़े गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पांच युवकों ने उसे बाग में खींचकर उससे गैंगरेप किया। इसके बाद धमकी देते हुए फरार हो गए। बताते हैं कि पुलिस ने दो आरोपियों को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। एक को पुलिस की गोली भी लगी है।
बहन को देखने घर से निकली थी छात्रा
जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय छात्रा अपने एक परिचित के साथ बाइक से बहन को देखने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में आम के बाग में बैठकर दोनों बातचीत करने लगे। बताते हैं कि तभी पांच युवक वहां पहुंचे और छेड़छाड़ छात्रा से करने लगे।
छात्रा के साथी को पीटकर भगाया
छात्रा के दोस्त को आरोपियों ने बुरी तरह से पीटा फिर उसे भगा दिया। बाद में सभी आरोपी छात्रा को बंधक बनाकर बाग में खींच ले गए। वहां सभी ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद छात्रा को पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
आरोपियों में एक को लगी गोली
वहां से किसी तरह बचकर निकली पीड़िता ने पास में रहने वाले अपने बहनोई को फोन कर किसी तरह जानकारी दी। पीड़िता और परिजनों ने हरौनी पुलिस चौकी में पहुंचकर सूचना दी। आरोपी घटनास्थल के पास के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई की।
बताते हैं कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक को पुलिस की गोली भी लगी है। डीसीपी निपुण अग्रवाल का कहना है कि दो ललित कश्यप और मैराज नाम के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक के पैर में गोली लगी है। बाकी की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: UP: मस्जिद में ट्रिपल मर्डर-मुफ्ती की बीवी और दो बेटियों की हत्या-दो गिरफ्तार
यूपी: कारोबारी अभिषेक हत्याकांड में आरोपी पूजा पांडे गिरफ्तार-बुर्के में हुई थी फरार
UP: मस्जिद में ट्रिपल मर्डर-मुफ्ती की बीवी और दो बेटियों की हत्या-दो गिरफ्तार
मौसम: यूपी में 17 अक्तूबर से बढ़ेगी ठंड इन जिलों में बढ़ जाएगी सुबह-शाम की सर्दी
झांसी में SDM की गाड़ी पर युवती ने लगाए ठुमके, लाल बत्ती जली-हूटर भी बजा-भौकाल टाइट-जांच शुरू
UP: पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और बेटे पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर FIR
यूपी में 4 IPS के तबादले, कानपुर पुलिस आयुक्त बने रघुवीर लाल
UP: रात में गिरफ्तार-सुबह फरार, शाम को ढेर..दो करोड़ कैश लूट का मास्टर माइंड था नरेश
