समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बबेरू में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब औगासी रोड पर बेसरा खेर के पास ट्रैक्टर ने बाइक को रौंद दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
बबेरू थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अखिलेश उर्फ बच्ची पुत्र गऊदीन यादव सुबह लगभग 10 बजे बाइक से बबेरू जा रहे थे। रास्ते में सामने
ये भी पढ़ें: बांदा छोटी बाजार में विवाहिता खुशबू की संदिग्ध हालात में मौत, पति-सास हिरासत में..बाकी की तलाश
से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। बाइक चालक की कुछ देर बाद मौके पर ही मौत हो गई। हांलाकि, पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां डाॅक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: बांदा में शराब बनी वजह, एक को पत्नी ने तो दूसरे को मां ने टोका-दोनों ने कर ली सुसाइड
Good News: बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने विद्युत सब-स्टेशन का किया लोकार्पण-उर्जा मंत्री भी..
मिशन शक्ति 5: बांदा पुलिस ने स्कूली बच्चों और ग्रामीण महिलाओं को किया जागरूक
Banda News: शराब बनी वजह, एक को पत्नी ने तो दूसरे को मां ने टोका-दोनों ने कर ली सुसाइड
बांदा में 5 साल की मासूम से नाबालिक लड़के ने किया दुष्कर्म-पुलिस ने पकड़ा
बांदा छोटी बाजार में विवाहिता खुशबू की संदिग्ध हालात में मौत, पति-सास हिरासत में..बाकी की तलाश
हमीरपुर: दो मासूम भाई-बहन को सांप ने काटा, दोनों की मौत से कोहराम मचा