Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

संत प्रेमानंद जी ‘महाराज का स्वास्थ्य ठीक नहीं..’, आश्रम से यह अपडेट-भक्तों की बढ़ी चिंता

Saint Premanand Ji's health is not well-this update from ashram has increased concern of devotees

समरनीति न्यूज, लखनऊ: पावन नगरी वृंदावन से असहज करने वाली खबर है। संत प्रेमानंद जी महाराज की यात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है। बताया जा रहा है कि यात्रा उनके स्वास्थ्य को देखते हुए रद्द की गई है। पिछले दो दिनों से संत प्रेमानंद जी महाराज पदयात्रा में नहीं आ रहे हैं। उनकी झलक पाने के लिए श्रद्धालु सड़क के किनारों पर खड़े इंतजार करते देखे जा रहे हैं।

आश्रम से आया यह अपडेट

श्री राधे हित केलि कुंज आश्रम की ओर से सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए लोगों को संदेश जारी हुआ है। इसमें कहा गया है कि संत प्रेमानंद जी महाराज का स्वास्थ्य अभी ठीक नहीं है। इसलिए उनकी यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। अभी कोई उनकी पदयात्रा में शामिल होने के लिए सड़क पर इंतजार न करे।

ये भी पढ़ें: यूपी में 7 अक्तूबर को छुट्टी-शासनादेश हुआ जारी, पढ़ें पूरी खबर..

संदेश में कहा गया है कि जब भी पद यात्रा दोबारा शुरू होगी तो आगामी दिनों में सूचित किया जाएगा। बताते चलें कि पूर्व में भी कई बार संत प्रेमानंद जी महाराज की यात्रा को स्थगित किया गया है। संत महाराज किडनी की समस्या से पीड़ित हैं। उनकी रोजाना डायलिसिस की जाती है। जब-जब उनकी तबियत ज्यादा खराब होती है तो उनकी पद यात्रा को रद्द कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: UP: संत प्रेमानंद महाराज जी ने स्‍टीमर पर बैठकर देखी बाढ़ की विभीषिका, कही यह बात..

UP: संत प्रेमानंद महाराज जी ने स्‍टीमर पर बैठकर देखी बाढ़ की विभीषिका, कही यह बात..

यूपी में 7 अक्तूबर को छुट्टी-शासनादेश हुआ जारी, पढ़ें पूरी खबर..

पढ़िए! क्यों सुर्खियों में है यूपी का रेल के डिब्बे जैसे यह “पब्लिक टायलेट”…