समरनीति न्यूज, लखनऊ: लखीमपुर खीरी में सहकारिता बैंक में नौकरियां रेवड़ी की तरह बांटी गईं। या यूं कह लीजिए सहकारिता की ये नौकरियां खानदानी दावत बनकर रह गईं। सरकार की काफी किरकिरी हुई है। विपक्ष को हमला करने का मौका मिल गया। सूत्रों की माने तो लखीमपुर खीरी की तरह बुंदेलखंड के झांसी और चित्रकूटधाम मंडल में भी सहकारिता भर्ती घोटाले की तैयारी चल है। सूत्र बताते हैं कि अंदरखाने भर्ती का पूरा तानाबाना बुना जा रहा है।
खानदानी दावत बन गई खीरी जिले में सहकारिता भर्ती
दरअसल, खीरी में 27 पदों पर हुई सहकारिता बैंक भर्ती में 15 ठाकुर और 4 ब्राह्मणों को नौकरी दी गईं। बाकी 8 में पूरा पीडीए सिमट कर रह गया। बताते हैं कि भर्ती होने वालों में ज्यादातर मंत्रियों-विधायकों के रिश्तेदार रहे। इस भर्ती घोटाले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत पूरे विपक्ष ने सरकार को घेरा।
झांसी-चित्रकूट के पदाधिकारियों की लखनऊ में गुप्त बैठक!
यूपी सरकार की बड़ी किरकिरी हुई। सूत्रों की माने तो झांसी व चित्रकूट मंडलों में भी सहकारिता विभाग में भर्ती घोटाले की तैयारी चल रही है। अंदर खाने खिचड़ी पक रही है। तानाबाना बुना जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि झांसी, चित्रकूट के सहकारिता पदाधिकारियों की लखनऊ में बीते दिनों एक गोपनीय बैठक हुई है।
भीतर ही भीतर बुना जा रहा भर्ती को लेकर पूरा तानाबाना
पूरा मामला काफी चौंकाने वाला है। पहले ही खीरी जिले में भर्ती को लेकर सपा और भीम आर्मी के नेता यूपी सरकार पर तीखा हमला बोल चुके हैं। विपक्ष खीरी में हुई सहकारिता बैंक की भर्ती को संविधान के अनुच्छेद 16(4) का खुला उल्लंघन बता रहा है।
2027 से पहले सरकार के लिए मुश्किल न बन जाएं ये भर्तियां
विपक्ष खीरी जिले की सहकारिता भर्ती को निरस्त करने की मांग कर रहा है। ऐसे में बुंदेलखंड में सहकारिता विभाग में अगर भर्ती घोटाला सामने आया तो 2027 से पहले सरकार की मुश्किलें बढ़ना तय है।
ये भी पढ़ें: संभलिए! कहीं कैंसर वाला आलू तो नहीं खरीद रहे आप..FDSA छापे में चौंकाने वाला खुलासा
Loksabha2024 : सभी दलों के प्यारे रहे बाबू सिंह कुशवाहा, फिर क्यों घर से दूर?
यूपी में एक PCS अफसर बर्खास्त-दो सस्पेंड, जमीन घोटाले से जुड़ा मामला
UP: यादव कथावाचकों का सिर मुंडवाया, नाक रगड़वाई, भड़के अखिलेश यादव ने दी आंदोलन की चेतावनी
Lucknow: विधानसभा से असंबद्ध हुए ये तीन विधायक, अखिलेश यादव ने निकाला था पार्टी से बाहर