Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: दो बेटियों की असमय मौत-दोनों ने अलग-अलग वजहों से उठाया आत्मघाती कदम

12-year-old girl wrote suicide, Reason "Cheating in love .."

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बीते 24 घंटे में दो बेटियों की असमय मौत हो गई। एक ने बीमारी से तंग आकर तो दूसरी ने डांट से आहत होकर आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव की मालती (30) उर्फ रिंकी पत्नी शिवकुमार ने घर में फांसी लगा ली।

परिवारों में मचा कोहराम

परिवार के लोगों का कहना है कि मालती कई महीनों से पीलिया और दूसरी बीमारी से पीड़ित थीं। तंग आकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। उधर, फतेहगंज क्षेत्र के खेरिया गांव के रामकृपाल की बेटी रोशनी (19) ने घर में फांसी लगा ली। बताते हैं कि घर के कामकाज को लेकर मां ने डांट दिया था। इसलिए बेटी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस का कहना है कि मामलों में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में कार-बाइक की टक्कर में एक भाई की मौत-दूसरा घायल 

ये भी पढ़ें: बांदा में घर में मोबाइल पर रील देख रही युवती से दुष्कर्म-भतीजे को पीटकर भागा आरोपी

बांदा में घर में मोबाइल पर रील देख रही युवती से दुष्कर्म-भतीजे को पीटकर भागा आरोपी

मिशन शक्ति: राखी बनीं बांदा BSA! एक दिन के लिए संभाली कुर्सी

UP: सांसद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली डाॅ. रोहिणी ने दी आत्महत्या की धमकी

UP: मां दुर्गा का अपमान करने वाली सरोज सरगम पति, मंडली समेत गिरफ्तार-कई राज्यों में मुकदमें