सुभाष, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज शनिवार देर रात बड़ा एनकाउंटर हुआ है। गाजियाबाद पुलिस ने कुख्यात ईनामी बदमाश बलराम ठाकुर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इस बदमाश पर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। वह पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना गैंग से जुड़ा था।
दो दिन पहले ही मांगी थी रंगदारी
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच की स्वाॅट टीम ने शनिवार रात वेव सिटी थाना क्षेत्र में बदमाश बलराम ठाकुर को एनकाउंटर में मार गिराया। बताते हैं कि बलराम ठाकुर ने दो दिन पहले ही गाजियाबाद में मदन स्वीट्स और एक लोहा कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। आज उसके बारे में जानकारी मिली। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने कहा कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Encounter: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर
Encounter: दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर