समरनीति न्यूज, बांदा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा में आज प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बांदा पहुंचे। यहां जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। प्रभारी मंत्री नंदी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इससे पहले सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मंत्री का बाइपास पर स्वागत भी किया।
कई कार्यक्रमों में शामिल हुए मंत्री नंदी
इस शिविर में युवाओं ने रक्तदान किया। स्वच्छता अभियान में भी शामिल हुए। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अब तक का जीवन जनसेवा और राष्ट्रसेवा को समर्पित रहा है।
इससे प्रेरणा और प्रोत्साहन पाकर पूरे देश में उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान विधायक प्रकाश द्विवेदी, बीजेपी जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत, धीरेंद्र प्रताप सिंह, डीएम श्रीमती जे.रीभा, एसपी पलाश बंसल समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: UP में 16 IAS के तबादले, लखनऊ आयुक्त डॉ. रोशन जैकब अब सचिव बनीं..पढ़ें पूरी ट्रांसफर लिस्ट..
ये भी पढ़ें: TET अनिवार्य: सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार-CMYogi ने रिवीजन दाखिल करने के दिए निर्देश
TET अनिवार्य: सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार-CMYogi ने रिवीजन दाखिल करने के दिए निर्देश
UP में 16 IAS के तबादले, लखनऊ आयुक्त डॉ. रोशन जैकब अब सचिव बनीं..पढ़ें पूरी ट्रांसफर लिस्ट..
बांदा में शिक्षकों का काले कपड़ों में बड़ा प्रदर्शन-प्रधानमंत्री को ज्ञापन
41 साल की एक्ट्रेस सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ी गई, यह है पूरा मामला..
Banda: हादसे में कपड़ा व्यापारी की मौत से शोक की लहर-बाजार रहा बंद