समरनीति न्यूज, बांदा: हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। बताते हैं कि चार दिन पहले उसके चचेरे भाई की सांप के काटने से मौत हो गई थी। इसी सदमे में युवती ने फांसी लगा ली। उसने किसी को अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है। बताते हैं कि युवती ने हाथ पर लिखा है कि मेरे मरने की कोई वजह नहीं है, बस अब जीने की इच्छा नहीं है…।
चचेरे भाई की मौत से सदमे में थी युवती
आगे लिखा है कि मुझे अभिषेक (चचेरे भाई) के पास ही जलाना…। कोतवाली प्रभारी बबेरू राजेंद्र राजावत का कहना है कि युवती ने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर जान दी है। मामले की जांच की जा रही है। घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परास गांव की है। वहां की चुनकीवा ने बताया कि उनकी बेटी शिखा देवी (19) ने फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की जांच
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। मृतका के दाहिने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा मिला। मृतका की मां ने बताया कि अभिषेक उसकी बेटी का चचेरा भाई था। चार दिन पहले उसकी सांप के काटने से मौत हो गई थी। उसे लेकर युवती सदमे में थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बांदा में मां के साथ पूजा को गए छात्र की केन नदी में डूबकर मौत
बांदा में मां के साथ पूजा को गए छात्र की केन नदी में डूबकर मौत
जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर नेहा सिंह राठौर का तीखा हमला, कहा-‘गेरुआ वस्त्र पहनकर कुछ भी बकना..’
बरेली: एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग-गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी
CM Yogi पर बनी फिल्म ‘अजेय’ का ट्रेलर 24 घंटे में 40 लाख लोगों ने देखा..