Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: कानपुर से डायल 112 गाड़ी ले जा रहे थे केरल के लोगों को चोर समझ पीटा-पुलिस ने बचाया

Banda: People from Kerala were taking car auctioned for Rs 112 from Kanpur-were beaten up thinking they were thieves

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में देहात कोतवाली क्षेत्र में आज हंगामा हो गया। महोखर बाईपास के पास रविवार सुबह ग्रामीणों ने इनोवा सवार पांच लोगों को चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया। गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना मिलने पर देहात कोतवाली निरीक्षक अनूप दुबे तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाकर शांत किया।

Banda: People from Kerala were taking car auctioned for Rs 112 from Kanpur-were beaten up thinking they were thieves

ग्रामीणों से बचाकर पांचों लोगों को थाने ले गए। प्रभारी निरीक्षक श्री दुबे ने बताया कि केरला के सुनंदा कटटे मंजेश्वर निवासी राजनायक हाईकुशी में वर्कशाप में काम करता है। वह नीलामी की गाड़ियां खरीदता है।

Banda: People from Kerala were taking car auctioned for Rs 112 from Kanpur-were beaten up thinking they were thieves

उसके साथी शिवचरन शाह, रामनरायण होल्ला, हर्षित शेट्टी, सतीश कुमार, कानपुर पुलिस लाइन से नीलामी की इनोवा ले जा रहे थे। बताते हैं कि महोखर के पास गाड़ी खराब हुई। बोली और हुलिया देख ग्रामीणों ने चोर सझम लिया। इसके बाद उनकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना पाकर देहात कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे फोर्स के साथ वहां पहुंचे। गांव के लोगों से बचाकर थाने ले गए। वहां पूछताछ के बाद सभी को रवाना किया।

ये भी पढ़ें: बांदा में टेलर ने महिला से किया दुष्कर्म! अश्लील फोटो से ब्लैकमेलिंग भी..मुकदमा 

बांदा में टेलर ने महिला से किया दुष्कर्म! अश्लील फोटो से ब्लैकमेलिंग भी..मुकदमा