समरनीति न्यूज, बांदा: जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र में 3 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले के घर पर बुल्डोजर चला है। पुलिस और प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। बीती 3 जून को चिल्ला के एक गांव की मासूम बच्ची का अपहरण कर गांव के युवक ने बंधक बना लिया था।
आरोपी ने कर दी थी दरिंदगी की हद पार
बाद में उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को जंगल में ले जाकर फेंक दिया था। घटना के लगभग 90 दिन बाद उप जिला मजिस्ट्रेट पैलानी के आदेश पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आरोपी के घर को ढहा दिया गया। आरोपी का नाम सुनील निषाद है।
ये भी पढ़ें: दुखद: बांदा में हादसा, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष की मौत-परिवार में मचा कोहराम
दुखद: बांदा में हादसा, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष की मौत-परिवार में मचा कोहराम
बांदा में दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण का प्रयास, ग्रामीणों ने 3 आरोपियों को पकड़कर धुना
इंस्टा पर दोस्ती-फिल्टर का धोखा-52 की रानी की 25 के प्रेमी ने ली जान