Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: मोबाइल तोड़कर घर से निकला युवक पेड़ से लटकता मिला

Banda: young man who broke his mobile was found hanging from tree

समरनीति न्यूज, बांदा: घर से मोबाइल तोड़कर निकला युवक कुछ देर बाद घर से थोड़ी दूरी पर पेड़ से फांसी पर लटकता हुआ मिला। माना जा रहा है कि युवक ने फांसी लगाकर जान दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना जसपुरा की है। जानकारी के अनुसार, जसपुरा थाना क्षेत्र के बीरनथोक के राहुल (19) बीती देर रात घर में किसी से फोन पर बात कर रहे थे। इसके बाद गुस्से में फोन तोड़ दिया।

परिजनों ने बताई यह बात

परिजनों ने बताया कि इसके बाद घर से निकल गए। काफी देर घर नहीं लौटे तो तलाश शुरू की गई। घर से कुछ दूरी पर उनका शव पेड़ से लटकता मिला। मृतक के बड़े भाई राजकिशोर का कहना है कि वह 5 भाइयों में चौथे नंबर के थे। बताया कि किसी से बात करते हुए उन्होंने फोन तोड़ डाला था। फिर घर से गुटखा लेने जाने की बात कहकर चले गए। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बांदा में पड़ोसी के घर से लौटे युवक की मौत से मचा हड़कंप..छानबीन में जुटी पुलिस

बांदा में पड़ोसी के घर से लौटे युवक की मौत से मचा हड़कंप..छानबीन में जुटी पुलिस

बांदा में स्कूल में शिक्षिका ने लगाए ठुमके-Video Viral-बीएसए ने बैठाई जांच

Banda: एबीवीपी छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को बांधी राखी

Breaking: बांदा में बेटे ने किया बाप का कत्ल, इलाके में फैली सनसनी-गिरफ्तार

बांदा जसपुरा में बारिश में मकान ढहा-3 लोग दबे, समय पर बचाव कार्य से बचीं जानें