

समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में एसपी पलाश बंसल के निर्देशन में पुलिस बड़ा एनकाउंटर किया है। मुठभेड़ के बाद सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन को पुलिस की गोलियां लगी हैं। सभी बदमाश शातिर किस्म के अंतरजनपदीय अपराधी हैं। पुलिस का कहना है कि ये बदमाश हुंडई कार से जाकर बकरियां चोरी करते थे।
मटौंध थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड़
अगर मालिक जाग जाता था तो गोलियां चलाकर दहशत फैलाते थे। एएसपी शिवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी और मटौंध थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार, थाना पुलिस ने गोपनीय सूचना पर मटौंध के आलमखोर के पास बदमाशों को घेरा। पुलिस का कहना है कि पकड़ने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 3 बदमाशों के पैर में गोलियां लगी।

सभी 7 बदमाश पकड़े गए। उनके कब्जे से एक कार, तमंचे और कारतूस के अलावा 26 चोरी की बकरियां बरामद की हैं। जिन तीन बदमाशों को गोलियां लगी हैं, उनकी पहचान इकरास खां, मलश खां और वहीद खां के रूप में हुई है। तीनों महोबा की काशीराम कालोनी निवासी है।

तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी बदमाशों में महोबा निवासी तोहीद खां, सिकारस खां, अन्ताश खां, आकम खां उर्फ छोटू शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में संदीप कुमार थानाध्यक्ष मटौंध तथा कृष्णदेव त्रिपाठी प्रभारी एसओजी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: हैवानियत: बांदा में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म, पकड़ा गया दरिंदा
ये भी पढ़ें: दर्दनाक: बांदा में 4 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला-डीजे के शोर में दब गई चीख-पुकार
दर्दनाक: बांदा में 4 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला-डीजे के शोर में दब गई चीख-पुकार
