Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा-हमीरपुर: नाना के घर छात्र की डूबकर मौत, परिवार में कोहराम

Banda-Hamirpur: Student who went to his maternal grandfather's house died by drowning

समरनीति न्यूज, बांदा/हमीरपुर: नाना के घर आए युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना हमीरपुर जिले में हुई है। मृतक बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के दशवत थोक मोहल्ले के रहने वाले थे।

चाचा ने दी घटना की जानकारी

जानकारी के अनुसार, मृतक के चाचा राजाराम तिवारी ने बताया कि उनके भतीजे आयुष (19) रविवार को अपनी ननिहाल हमीरपुर के भेड़ी गांव गए थे। वहां बेतवा नदी में दोस्तों के साथ नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूबकर मौत हो गई। बताया कि लगभग 2 किलोमीटर दूर नदी से उनका शव बरामद हुआ है।

दो बहनों के इकलौते भाई थे आयुष

बताया जाता है कि आयुष बिसंडा कस्बे के आदर्श इंटर कॉलेज में कक्षा 11 के छात्र थे। पिता रज्जू तिवारी की पहले ही मौत हो चुकी है। चाचा ही पूरे परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। वह दो बहनों के इकलौते भाई थे। बिसंडा थाना इंस्पेक्टर राजेश वर्मा ने बताया कि हमीरपुर में हादसा हुआ है। वहीं पोस्टमार्टम भी होगा।

ये भी पढ़ें: बांदा में महिला को सांप ने 7 साल में 7वीं बार काटा-अस्पताल में भर्ती 

ये भी पढ़ें: बांदा में बाईपास पर बड़ा हादसा, भाई-बहन की मौत-पिता की हालत गंभीर

बांदा में बाईपास पर बड़ा हादसा, भाई-बहन की मौत-पिता की हालत गंभीर

बांदा में महिला को सांप ने 7 साल में 7वीं बार काटा-अस्पताल में भर्ती