Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

अचानक दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, पीएम मोदी-अमित शाह और नड्डा से की मुलाकात, अटकलें तेज

CM Yogi suddenly reached Delhi-met PM Modi-Amit Shah Nadda-speculations intensify

मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अचानक दिल्ली पहुंचे। सीएम योगी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह से मिले। बताते हैं कि दोनों के बीच लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।

यूपी से लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू

इस मुलाकात को लेकर दिल्ली से लेकर यूपी तक अटकलें तेज हो गई हैं। यूपी में क्या कुछ बड़ा होने वाला है? दिल्ली से लेकर यूपी तक राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से सीएम योगी की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

योगी की शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात को माना जा रहा अहम

बताते चलें कि इस समय बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष, फिर प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट विस्तार को लेकर काफी गहमागहमी है। ऐसे में सीएम योगी की शीर्ष नेतृत्व से इस मुलाकात को काफी गंभीरता से देखा जा रहा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव में नुकसान के बाद बीजेपी फूंक-फूककर कदम रख रही है।

ये भी पढ़ें: UP Politics : सपा को तगड़ा झटका, राष्ट्रीय महासिचव ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में जाने की चर्चा..

UP News : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संत प्रेमानंद से की मुलाकात