Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

महोबा: बारिश में मकान गिरने से मां-बेटे की मौत, बाप-बेटे घायल, पढ़ें पूरी घटना

Mother and son died due to house collapse in Mahoba

समरनीति न्यूज, महोबा: बीते 24 घंटे से बुंदेलखंड के महोबा जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है। यह बारिश अब आफत बनती जा रही है। बांदा में बारिश में मकान ढहने से जहां दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं महोबा जिले में भी भारी बारिश में एक मकान ढहने से मां-बेटे की जान चली गई। परिवार में बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

पिता-पुत्र की हालत गंभीर

Mahoba: Mother and son died dueto house collapse in heavy rain

जानकारी के अनुसार, महोबा में 24 घंटे से जारी भारी बारिश से थाना श्रीनगर के सिजहरी गांव में देर रात एक मकान ढह गया। वहां रहने वाले वृंदावन यादव (42) की पत्नी जसोदा (35) और बेटे प्राण (16) की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: हमीरपुर : दुष्कर्म आरोपी बीजेपी नेता गिरफ्तार, गाल और दूसरे हिस्सों में काटकर की थी दरिंदगी

वहीं खुद वंदावन और उनका दूसरा बेटा ज्ञान (8) गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरा परिवार मकान के मलबे में दब गया था। गांव के लोगों ने किसी तरह सभी को बाहर निकाला। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।

ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में बड़ी दर्दनाक घटना, भीषण बारिश में मकान ढहा-9 लोग दबे-दो बच्चों की मौत

जानिए कौन हैं डाॅ. बीके जैन, जिनको पद्मश्री से UP-MP दोनों प्रदेशों में लोग खुश

मालिनी अवस्थी के लोक गीतों पर झूमा तंजानिया भी, हिंदी दिवस पर..

गालीबाज लड़कियां: महक-परी गिरफ्तार-अश्लील इशारे-गंदी गालियां, 4 लाख फालोवर्स और 25 हजार कमाई

सनसनीखेज: बांदा में नशे में सांप को जिंदा चबाकर खा गया युवक-अब अस्पताल में..

बांदा में दर्दनाक हादसा, छोटी बाजार के उज्जल की मौत, दोस्त कानपुर रेफर

चित्रकूट: आयुक्त-DIG ने रामघाट पर किया प्रसाद वितरण-तैयारियां भी परखीं